Highlights

इंदौर

आठ दिवसीय जैनत्व बाल संस्कार शिविर कल से

  • 23 Apr 2022

इंदौर। एयरपोर्ट रोड स्थित पंच बालयति जिनालय पर ग्रीष्मकालीन जैनत्व बाल संस्कार शिविर 24 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होगा। इस शिविर में 8 से 16 वर्ष आयु समूह के 600 से अधिक बच्चे सदाचार, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के साथ जैन धर्म की शिक्षा प्राप्त करेंगे। इन्हें संस्कारित करने हेतु देश के विभिन्न शहरों से 15 से अधिक विद्वान आएंगे।
कार्यक्रम संयोजक विजय बडज़ात्या, पं. तेजकुमार गंगवाल एवं महामंत्री सुशील काला ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से चल रहे इस शिविर में सुबह 6.30 से 11.45 बजे तक प्रवेश लेने वाले बच्चों को नि:शुल्क किट-बैग, धार्मिक पुस्तकों के साथ सुबह दूध, चाय-नाश्ता एवं दोपहर का भोजन भी दिया जाएगा। डॉ. कमल पंचोली इन बच्चों को धार्मिक पुस्तकें प्रदान करेंगे। शिविर में दूरदराज कालोनियों से आने वाले बच्चों के लिए बसों की व्यवस्था योगेन्द्र गादिया परिवार की ओर से नि:शुल्क रहेगी। बच्चों को सुबह 6.30 बजे से देव दर्शन, अभिषेक, पूजन के प्रशिक्षण के बाद सामूहिक कक्षा में प्रथम सत्र में शास्त्र, प्रवचन, बाल बोध, वीतराग विज्ञान, पाठमाला आदि की शिक्षा दी जाएगी। शिविर के अंतिम दिनों में एक परीक्षा होगी। देश के विभिन्न नगरों से जो विद्वान यहां आएंगे उनमें पं. रितेश शास्त्री (सनावद), पं. अशोक मांगुलकर (राघोगढ़), पं. अशोक शास्त्री (उज्जैन), पं. सौरभ शास्त्री, पं. गौरव शास्त्री प्रमुख हैं। शिविर में बड़ों के लिए प्रौढ़ कक्षाएं भी लगेंगी। प्रमुख प्रवचनकार के रूप में पं. रमेशचंद्र बांझल, नियमित रूप से दोनों समय प्रवचन देंगे। इस आयोजन में अ.भा. दिगम्बर जैन युवा फेडरेशन,  मुमुक्षु महिला मंडल साधना नगर, यंग जैन प्रोफेशनल के सदस्य भी सहयोग दे रहे हैं। शिविर के पूर्व आज साधना नगर एवं आसपास की 40 कालोनियों में वाहन रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर घर-घर न्यौता दिया गया। इस रैली में दुपहिया वाहनों पर 100 से अधिक समाज बंधु शामिल थे।