श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया जारी है। पिछले एक साल में सैनिकों, प्रवासी श्रमिकों और कश्मीरी पंडितों की सिलसिलेवार हत्याओं में कथित तौर पर शामिल लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को शुक्रवार को कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस ने कहा कि बिलाल अहमद भट ने शोपियां के चोटीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ जवानों की एक संयुक्त टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा कि बाद में उसके शव को बड़े पैमाने पर जखीरे के साथ जब्त कर लिया गया। जब्त हथियारों में एक एके-47 राइफल, मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल थी। बिलाल शोपियां के चेक चोलन का रहने वाला था और उसकी उम्र करीब 25 साल थी। पुलिस के मुताबिक, बिलाल ने पिछले साल घाटी में कई तरह के लोगों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए थे। वह कथित तौर पर कुलगाम के सुदसन इलाके के एक सेना के जवान उमर फैयाज की हत्या में शामिल था।
बिलाल पर शोपियां के हरमैन में दो प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने का भी आरोप था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। बिलाल का नाम तब भी सामने आया था जब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा वह अन्य हमलों और हत्या में भी शामिल था।
पुलिस के मुताबिक, बिलाल ने कम से कम 12 स्थानीय युवाओं को आतंक की राह पर ले जाने का लालच दिया। पुलिस ने कहा कि अगर वह अपने कबीले के सदस्यों को खतरा मानता था तो उसने उन्हें भी नहीं बख्शा। 2022 में नौगाम में विद्रोहियों की तलाश में सुरक्षा बलों की मदद करने वाले एक गिरफ्तार आतंकवादी को मार गिराया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
आतंकी बिलाल अहमद मारा गया, लश्कर का था कमांडर
- 06 Jan 2024