जम्मू। आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान ड्रग तस्करी को बढ़ावा दे रहा है। इसके जरिए न सिर्फ आतंकियों के लिए घुसपैठ और उन तक हथियार पहुंचाने के नए रूट तलाशे जा रहे हैं, बल्कि युवाओं को खोखला भी किया जा रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन पाकिस्तान की इस नई रणनीति को अंजाम दे रहे हैं। इसके पीछे पूरी साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की है। पाकिस्तानी सेना और रेंजर भी इसमें पूरी मदद कर रहे हैं। पिछले दो साल में नारको टेरेरिज्म के सात मामले दर्ज किए गए। 500 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन, करोड़ों रुपये की नकदी और 30 से ज्यादा आतंकी व तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। इन मामलों की जांच में एक बात सबसे अहम है कि इन तस्करों के जरिए किस तरह से नए रूट तलाशे जा रहे हैं। जिससे आतंकियों की घुसपैठ और हथियारों की सप्लाई कराई जा सके।
रणनीति के तहत पंजाब, जम्मू-कश्मीर, बिहार के नशा तस्करों को पाकिस्तान ने अपना मोहरा बनाया है। इन मामलों की जांच में पता चला कि नए रूट से घुसपैठ कराई जाती है और हथियार भी भेजे जाते हैं।
ऐसे तलाशे जा रहे रूट
पाकिस्तान में बैठे हैंडलर तस्करों तक सप्लाई पहुंचाते हैं। जिस जगह से एक बार सप्लाई भेजी गई, उसी जगह से दो से तीन बार सप्लाई भेजी जाती है, यदि हर बार सप्लाई नहीं पकड़ी गई तो इसी रूट से अगली दफा आतंकियों की घुसपैठ या फिर हथियारों की सप्लाई कराई जाती है। यदि पहली ही बार सप्लाई पकड़ी गई तो अगली बार दूसरी जगह से सप्लाई भेजी जाती है।