Highlights

रायपुर

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए देश का पहला टाउनशिप दंतेवाड़ा में बनेगा

  • 12 Aug 2021

रायपुर। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सली वारदातों के पीड़ितों के लिए देश में पहली बार एक टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक, इस टाउनशिप का निर्माण आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली खुद ही कर रहे हैं।
पल्लव ने बताया कि इस टाउनशिप में एक कौशल विकास केेंद्र का भी निर्माण जाएगा, जिससे पूर्व नक्सलियों और उनके पीड़ितों को आत्मनिर्भर बनने में मदद की जा सके। उन्होंने कहा, इस केंद्र में टाउनशिप में रहने वालों को विद्युत कार्य, मरम्मतीकरण, वैज्ञानिक खेती और गो पालन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े स्किल सिखाए जाएंगे, ताकि वे अपने गांवों में रोजगार सृजित कर सकें।
पल्लव ने कहा, हमने करीब एक साल पहले ‘लोन वरातु’ अभियान शुरू किया था, जिसका मतलब घर वापसी होता है। एक साल में 381 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 101 के ऊपर इनाम घोषित था। उन्होंने कहा, इनमें से कुछ नक्सलियों ने गांव वापस लौटने पर अपने ऊपर हमने का डर जताया और दंतेवाड़ा में ही रहने की इच्छा जताई। इसलिए हमने इस खास टाउनशिप के निर्माण का निर्णय लिया।