Highlights

इंदौर

आत्महत्या के मामले में पत्नी और सास के खिलाफ मामला दर्ज....

  • 04 Feb 2022

 इंदौर।  द्वारकापुरी थाना क्षेत्र मैं 1 वर्ष पहले आत्महत्या के मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है...।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित रहने वाले सौरभ शिंदे द्वारा अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई थी जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर परिजनों के कथन लिए कथन और जांच के आधार पर मृतक सौरभ की धर्म पत्नी और सास के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि मृतक को उसकी सास और पत्नी मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित करते थे और इसी कारण से सौरभ ने जहर खाकर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया था।