इंदौर। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ द्वारा स्व. शैलेंद्र चौहान पिता स्वर्गीय बाबूलाल चौहान के द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में दिये गये ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से समाज में आक्रोश व्याप्त होने से समाजजन द्वारा प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया हम अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ का प्रतिनिधि मंडल द्वारा 24 नवंबर को श्रीमान आयुक्त महोदय, वाणिज्य कर, भध्य प्रदेश मुख्यालय मोती बंगला एमजी रोड इंदौर को हमारे समाज के स्व. शैलेंद्र चौहान पिता स्वगांय बाबूलाल चौहान के द्वारा 23 सितंबर 2022 को आत्महत्या की गई थी के संबंध में ज्ञापन दिया गया था जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा यह बताया गया था कि "दीपावली की साफ सफाई में परिजनों को स्वर्गीय शैलेंद्र चौहान का हस्तलिखित आत्महत्या के संबंध में लिखा पत्र मिलने से ज्ञात हुआ कि आपके अधिनस्थ अधिकारीगण जो निम्नानुसार है (1) पारुल अग्रवाल (2) राघवेंद्र रावत (3) इंद्रेश तिवारी (4) रामराज यादत जो सभी लोग एंटी एवेजन नंबर-1 में पदस्थ है इनके द्वारा हमारे ही समाज के व्यक्ति स्वर्गीय श्री शैलेंद्र पिता बबूलाल चौहान निवासी 512/2, मालवीय नगर, इन्दौर के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी उसके पश्चात रिश्वत की मांग करते हुए उस पर अवैधानिक रूप से दबाव बनाकर उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई तथा जातिगत शब्दों से अपमानित करते हुए उससे 50 लाख रुपए की मांग की गई एवं जानसे मारने की धमकी दी गई इस घटना की जानकारी मालवी क्रमांकार स्थित हमारे समाज के अन्य लोगों को ज्ञात हुई तो पूरा समाज आक्रोशित हो उठा है। उक्त संबंध में हमारे समाज के द्वारा 24 नवंबर 2023 को माननीय आयुक्त महोदय, वाणिज्यिक कर, मध्य प्रदेश इन्दौर के समक्ष ज्ञापन देकर अविलम्ब कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया गया था, किन्तु आज दिनांक तक कोई भी उचित एवं वैधानिक कार्यवाही नहीं किए जाने से उक्त आरोपीगणों के हौंसले और बुलन्द हो चुके है और इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाहीं नहीं होने से समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका है और समाज के लोगों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है। समाज द्वारा जो मांग की गई थी वह दिये गये ज्ञापन में उल्लेखित थी। (1) पारुल अग्रवाल (2) राघवेंद्र दावत (3) इंद्रेश तिवारी, (4) रानराज यादव, जो कि वाणिज्यिक कर कार्यालय, इन्दौर में एन्दीइवेजन में पदस्थ है, इन सभी व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायें। यदि आपके द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो चरणबद्ध धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा एवं सड़कों पर हमारे संगठन द्वारा आंदोलन किए जाने हेतु मजबूर होना पड़ेगा। यह एक गम्भीर घटना घटित हुई है। हमारे समाज में इस उत्पीड़न के कारण गहरा आक्राश है
इंदौर
आत्महत्या को लेकर अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
- 06 Dec 2023