खंडवा। ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण समारोह में 21 सितंबर को चारों ही पीठों के शंकराचार्य नहीं आएंगे। अनावरण कार्यक्रम में लाइव जुड़कर शृंगेरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्य धर्म उद्बोधन देंगे।
दोनों ही शंकराचार्य लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं स्वामी अवेधानंद गिरी से बातचीत भी करेंगे। सरकार ने चारों ही पीठों के साथ कांचीकाम कोटि पीठ के शंकराचार्य को शासन की ओर आमंत्रित किया गया था लेकिन किसी ने भी कार्यक्रम में आने की सहमति नहीं दी।
समारोह में लाइव जुड़कर सभा या संत समागम में धर्म उद्बोधन देने की शारदा मठ, द्वारका (गुजरात ) के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और शृंगेरी मठ, रामेश्वरम् (कर्नाटक) के शंकराचार्य स्वामी भारती कृष्णतीर्थ ने सहमति दी है।
खंडवा
आदि गुरु की प्रतिमा का अनावरण 21 को, समारोह में नहीं आएंगे चारों पीठ के शंकराचार्य
- 18 Sep 2023