जनता को साल 2023 शुरू होने के पहले से जिन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से था, उनमें से एक 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आ चुका है. डायरेक्टर ओम राउत ने अनाउंस किया था कि वो रामायण की महागाथा को, आज की बेस्ट सिनेमेटिक तकनीकों और ग्राफिक्स के साथ एक एपिक अंदाज में स्क्रीन पर लाना चाहते हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही जनता टकटकी लगाए 'आदिपुरुष' की पहली झलक का इंतजार कर रही थी.
पिछले साल का दशहरा जनता के इस इंतजार का जवाब लेकर आया और 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया. इस टीजर में VFX का लेवल लोगों को इतना अजीब लगा कि ट्विटर पर 'आदिपुरुष' को 'कार्टून फिल्म' कहकर ट्रोल किया जाने लगा. जनता के दिल में उतर चुकी रामायण की कहानी को स्क्रीन पर उतारने में कोई भी चूक, आखिर कहां ही बर्दाश्त की जानी थी!
मेकर्स ने दर्शकों के मूड को समझा और फिल्म टालकर इसके VFX और ग्राफिक्स को और सुधारने का फैसला किया. जनता का इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया. मगर अब ये इंतजार खत्म हो चुका है और मंगलवार को, दोबारा 'फाइन-ट्यून' की गई 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आ चुका है. इस बात के लिए मेकर्स की तारीफ करनी होगी कि अब 'आदिपुरुष' के ग्राफिक्स पहले से कहीं बेहतर नजर आ रहे हैं. साउंड और म्यूजिक डिपार्टमेंट में तो फिल्म का अच्छी-खासी बड़ी हॉलीवुड प्रोडक्शन्स को टक्कर दे सकती है.
साभार आज तक
मनोरंजन
'आदिपुरुष' रिव्यू: कमियों से भरा है ट्रेलर
- 10 May 2023