Highlights

मनोरंजन

आदिवासी समाज पर की थी टिप्पणी, ट्रोल होने के बाद संभावना सेठ ने मांगी माफी

  • 09 Jul 2021

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम संभावना सेठ आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर संभावना अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, संभावना और अविनाश एक जाने माने यूट्यूबर हैं और अक्सर फैंस के साथ फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हमेशा अपने वीडियोज के जरिए हंसाने वाली संभावना और उनके पति इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो की वजह से मुश्किल में पड़ गए हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। संभावना और अविनाश ने 16 जून को एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने आदिवासी समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अब उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर फैंस से माफी मांगी है।