इंदौर। जिले में लम्बे अंतराल के बाद आज सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 14.4 मिलीमीटर (आधा इंच से अधिक) औसत बारिश हुई। इसे मिलाकर जारी मानसून सत्र में अभी तक 471 मिलीमीटर (साढ़े 18 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इस अवधि में 929 मिलीमीटर (साढ़े 36 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई थी। इस तरह जिले में अभी तक गत वर्ष आज दिनांक तक हुई वर्षा की तुलना में लगभग आधी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में वषार्मापी केन्द्र इंदौर में 10 मिलीमीटर, महू में 18 मिलीमीटर, सांवेर में 19.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 9.8 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 14.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
विभिन्न करों के अधिभार में छूट का आज अंतिम दिन
इंदौर। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना में रोजगार-धंधे सहित अन्य क्षेत्रों में आयी गिरावट के कारण नागरिकों को नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में छूट देने का निर्णय गत 3 जून को लिया गया था। इस छूट का लाभ 31 अगस्त 2021 तक मिलेगा। श्री श्रीवास्तव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि 31 अगस्त तक लंबित करों का भुगतान कर इस छूट का लाभ जरूर लें।
इंदौर
आधा इंच से अधिक बारिश
- 31 Aug 2021