Highlights

इंदौर

आधा दर्जन चोर पकड़ाए, कई वारदातों का खुलासा, अलग-अलग थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

  • 15 Jan 2024

इंदौर। अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन चोरों को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा हुआ है।
पलासिया पुलिस ने 24 घंटे पहले हुई एक चोरी के मामले में वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है। वहीं तिलक नगर में भी एक दिन पहले प्रयास अपार्टमेंट के दो फ्लेट में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को पकडक़र माल जब्त किया है। मल्हारगंज पुलिस ने भी तीन चोरों को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा किया है। टीआई जगदीश जमरे के मुताबिक लाला राम नगर में शशिकला के यहां चोरी की वारदात हो गई। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस ने आरोपी की पहचान लखन पुत्र अनूप हंसारिया को पकड़ा है। आरोपी के पास से चोरी के पास से करीब 3 लाख रुपए कीमत का माल जब्त किया गया है।
अपार्टमेंट के दो फ्लैट में की थी चोरी
तिलक नगर पुलिस ने ब्रजेश्वरी एक्स के प्रयास अपार्टमेंट में गौरांग सोनी और अक्षय नागौरी के यहां चोरी करने के मामले में खजराना के दीपक पुत्र प्रकाश फरकले को पकड़ा है। आरोपी के पास से अपार्टमेंट की दो चोरी और खजराना इलाके की एक चोरी के मामले में जानकारी लगी है। आरोपी के फुटेज पुलिस को मिले थे। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर कार्रवाई कर दी।
मल्हारगंज पुलिस ने भी पकड़े चोर
मल्हारगंज पुलिस ने भी अंश सोनी निवासी रामचंद्र नगर के यहां चोरी करने के मामले में जीतू पुत्र मंगल बघेल निवासी नंदबाग कॉलोनी, अंकित पुत्र गोवर्धन परमार और उसके अन्य साथी को पकड़ा है। आरोपी अंश के यहां घुसकर चोरी कर रहे थे। इधर, पकड़ाने के बाद उनके यहां से सुनीता फकरिया के यहां हुई चोरी के जेवर मिले। मोबाइल भी बरामद हुआ। आरोपियों के पास से चोरी के औजार और अन्य सामान भी मिला है। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले हुई पुलिसकर्मी के घर चोरी के मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।