2 के दबे होने की आशंका; पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना में रात करीब साढ़े 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। दो अन्य मलबे में दब गई हैं। SDERF की टीम मौके पर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू चला रही है।
पांच घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ब्लास्ट शहर के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के मकान में हुआ। इसके आसपास बने चार और मकान धराशायी हो गए।
मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार ब्लास्ट की जद में आए। इनमें से वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दब गई। धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर (55) का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौर (50) की हादसे में जान चली गई। पड़ोस में रहने वाले वासुदेव राठौर की बहू पूजा राठौर की भी मौत हो गई है। दोनों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।
प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा।
हादसे में इनकी मौत
विद्या राठौर (50) पत्नी राकेश राठौर
पूजा राठौर पत्नी सूरज राठौर
ये मलबे में दबीं
वैजयंती कुशवाहा
विमला कुशवाहा
सीएसपी बोले- बारूद से ब्लास्ट पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
एसडीओपी एवं प्रभारी सीएसपी रवि सोनेर ने बताया कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। बारूद की वजह से ब्लास्ट होने के बारे में उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ साफ कहा जा सकेगा।
जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा मलबा
घटनास्थल से मकानों के मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। इसमें काफी समय लग रहा है। पुलिस के सभी डिविजनों के एसडीओपी मौके पर मौजूद हैं।
भीड़ को हटाने पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया
मुरैना की राठौर कॉलोनी में हादसे की खबर मिलते ही आसपास से भी लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मामूली बल प्रयोग किया है।
मकान मालिक बोले-बारूद से हुआ धमाका
ब्लास्ट में टूटे एक मकान के मालिक वासुदेव राठौर ने मलबे में से निकले सरियों को देखकर बताया कि यह बारूद है। इसी की वजह से धमाका हुआ है। इस दुर्घटना में वासुदेव के बेटे सूरज पत्नी पूजा की मौत हो चुकी है।
टूटे लेंटर के नीचे दबे मिले थे शव
दो महिलाओं के शव टूटे लेंटर के नीचे दबे मिले। एक महिला की लाश को रात में ही देख लिया गया था। रेस्क्यू टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर इन्हें निकाला।
मौके पर भीड़ जुटी, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
हादसे की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इनमें बड़ी संख्या मृतकों के रिश्तेदारों की हैं। आने-जाने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे हैं।
मां-बेटी मलबे में दबीं, रेस्क्यू जारी
वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा मलबे में दबी हैं। ये मुंशी राठौर के मकान में किराये पर रहती थीं। ताजा अपडेट दे रहे हैं भास्कर संवाददाता रतन मिश्रा...
मौके पर SDERF की टीम मौजूद
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
दो महिलाओं की मौके पर ही मौत
ब्लास्ट मुंशी राठौर के मकान में हुआ। इस मकान के आसपास बने चार और मकान भी धमाके की चपेट में आए। दो मकानों में मौजूद दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
मुरैना
आधी रात को मकान में ब्लास्ट:2 महिलाओं की मौत
- 26 Nov 2024