Highlights

इंदौर

आधा सितंबर बीता लेकिन तालाबों में पानी कम, जुलाई -अगस्त में ही खुल जाते थे गेट

  • 15 Sep 2021

इंदौर। शहर ओर आसपास के गांव को पानी देने वाले तालाबो का जल स्तर अभी भी उनकी क्षमता से कम है। यहां कम बारिश ने किसानो की परेशानी तो बढ़ा दी। लेकिन तालाबो के जलस्तर ने अधिकारियो को भी परेशानी में डाला है। फिलहाल अभी ओर मानसून का इंतजार है। ताकि तालाबो का जलस्तर बढ़ सके।
बारिश की कमी की वजह से इस बार लबालब रहने वाला यंशवत तालाब एक फीट खाली है। यहां पानी की क्षमता करीब 19 फीट है। लेकिन इस बार यहां 18 फीट पानी आ पाया है। पिपल्यापाला तालाब की क्षमता 22 फीट है। इसमें भी अभी 21 फीट पानी भरा हुआ है। अगस्त माह में खाली पड़े लिबोंदी तालाब का जल स्तर डेढ़ फीट हुआ है। छोटा सिरपुर तालाब में तो क्षमता से अधिक पानी आ गया है। लेकिन बड़े में अभी भी पूर्ति के अनुसार पानी नही पहुंचा है।
जुलाई अगस्त में ही खुल जाते थे सायफन
यंशवत सागर में जुलाई अगस्त के माह में ही सायफन के गेट खुल जाते थे। लेकिन यहां सिंतबर तक एक भी बार इसे खोलने की जरूरत नही पड़ी है। यह 30 एमएलडी पानी प्रतिदन पश्चिम इलाके को देता है। जबकि इसके फुल होने पर गेट खुलने पर गंभीर डेम में पानी जाता था। जो वर्तमान में ना के बराबर है। बारिश ठीक नही होने से यहां भी पानी की दिक्कते देखी जा रही है।