41 उपवास के उपलक्ष्य में निकला वरघोड़ा, मालवकीर्तिजी के सान्निध्य में हुआ सम्मान
इंदौर। आनंद रत्न वल्लभ वाटिका में विराजित मालवकीर्ति उपप्रवर्तनी कीर्तिसुधा म.सा. के सान्निध्य एवं प्रेरणा से जैन साधना भवन श्रावक संघ के अंतर्गत मुकुट मांगलिक भवन में निरंतर तपस्या हो रही है। सुभाष बाबूलाल पितलिया के 41 उपवास के उपलक्ष्य में पितलिया परिवार द्वारा मासखमन तपस्वी का वरघोड़ा निकालकर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अभिग्रहधारी तपस्वी राजेश मुनि म.सा. ने तप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुमोदनार्थ काव्य रूप अभिनंदन-पत्र भेंट किया। मालवकीर्ति ने तप की महिमा बताते हुए सुभाष पितलिया की 41 उपवास की अनुमोदना की एवं तपस्वी को पचकान कराएं। पूज्य दक्षिण ज्योति आदर्शज्योति म.सा. ने भी धर्मसभा को संबोधित कर तपस्या की अनुमोदना की। आस्था श्रीजी ने तपस्या अभिनंदन में गीत प्रस्तुत किया।
अभिनंदन-पत्र, शाल, माला, रजत मुद्रा भेंट
जैन साधना भवन श्रावक संघ की ओर से पश्चिम में महासंघ अध्यक्ष महेश डाकोलिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्याध्यक्ष अनिल बरडिया ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष आईसी जैन ने अभिनंदन-पत्र का वाचन किया। तपस्वी अभिनंदन 31 उपवास की बोली विनोद खटोड़ ने लेकर अभिनंदन-पत्र, शाल, माला, रजत मुद्रा भेंट की। कमल पितलिया एवं प्रदीप डांगी की ओर से स्वर्ण गिन्नी तपस्वी को भेंट की गई।
इंदौर
आनंद रत्न वल्लभ वाटिका में आयोजन
- 27 Oct 2023