Highlights

इंदौर

आनलाइन ठगी के रुपयों से सोना खरीद रहा जालसाज गिरफ्तार

  • 13 Jul 2023

तनिष्क ज्वेलरी शोरूम पर सोने के आभूषण खरीद रहा था
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी के रुपयों से सोना खरीद रहा था। पुलिस ने उसको बड़े ज्वेलरी शोरूम से गिरफ्तार किया है। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट अब उसके बैंक खातों की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम निकुंज पिता ओमप्रकाश शाह निवासी ग्रीनबैली कनाडिय़ा है। पुलिस के मुताबिक निकुंज सपना संगीता रोड़ स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम पर सोने के आभूषण खरीद रहा था। पुलिस और शोरूम कर्मचारी उस पर पूर्व से ही नजर रखे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक निकुंज दो लाख रुपये सोने की चेन खरीदने आया था। वह पूर्व में भी सोने के आभूषण खरीद चुका था। निकुंज आभूषणों के रुपये वाउचर के माध्यम से देता था। 28 जून को उसके द्वारा जो पैमेंट किया था उसको लेकर तमिलनाडु पुलिस विवेचना कर रही है।
पुलिस विभाग द्वारा बताया था कि निकुंज ठगी के रुपयों से चेन लेकर गया है। 11 जुलाई को निकुंज पुन: सोना खरीदने आया। जैसे ही उसने लोगों द्वारा ठगे रुपयों से खरीदे वाउचर शोरूम को सौंपे कर्मचारियों ने पुलिस को खबर कर दी। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।