Highlights

इंदौर

आप इधर से गुजरे तो जरा संभलकर.....?

  • 19 Aug 2021

सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में हो सकता है आपका वाहन
इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज इंदौर में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं। डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट टीम का इंदौरी जनता से निवेदन है कि यदि आपको किसी जरूरी काम से जाना हो तो थोड़ा सा इन मार्गो से गुजरने पर बचें। क्योंकि हो सकता है कि आप यहां जाम में फंस जाएं।
सिंधिया की यात्रा सुबह 11 बजे जी.पी.ओ. चौराहे से प्रारंभ होगी, उसके पूर्व  सिंधिया भाजपा की वरिष्ठ नेता राजामाता, स्व. विजयाराजे सिंधियाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पश्चात भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद यात्रा जी.पी.ओ चौराहे से प्रारंभ होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, अग्रसेन चौराहा, विक्रम टावर, टावर चौराहा, सिंधी कालोनी, जबरन कालोनी, कलेक्टर चौराहा, पर दोपहर 12:00 बजे के लगभग पहुंचेगी इसके बाद यात्रा यहां से आगे बढ़ते हुए महूनाका, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा, राजमोहल्ला, अंतिम चौराहा, बडागणपति, चौराहे पर पहुंचेगी इस दौरान 30 मिनट से 40 मिनट का समय इन्हें यहां से वहां पहुंचने में लगेगा इसके बाद यात्रा लगभग 1:00 के करीब महावीरबाग से पुनः बडागणपति, जिन्सी चौराहा, जूना रिसाला, होते हुए 1:30 से 2:00 के बीच स्मृति टाकीज, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा, पर पहुंचेगी इसके बाद यहां से 2:30 से 3:00 के बीच यात्रा चिकमंगलूर चौराहा, भंडारी मिल ब्रिज, होते हुए कालका माता मंदिर, मालवा मिल मुक्तिधाम, सुभाष नगर चौराहा, पर पहुंच जाएगी इस दौरान 3:00 बजे से लेकर 4:00 के बीच यात्रा परदेशीपुरा चौराहा, तीन पुलिया, सांई मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा से, अटल द्वार, एल.आई.जी चौराहा से लिंकरोड होते हुए रिंगरोड कॉर्नर पर पहुंचने की संभावना है 4:00 से 5:00 के बीच यात्रा यहां  से खजराना चौराहा तक पहुंचेगी। खजराना गणेश मंदिर में पूजन व दर्शन के पश्चात यात्रा का समापन शाम 6 बजे खजराना गणेश मंदिर पर होगा।  संभाल के इस दौरान यहां काफी भीड़ रहेगी जिसमें आपका वाहन भीड़ का शिकार  हो सकता है।