देश विरोधी आयोजनों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध - पालीवाल
हिंदू समाज को अपमानित करने वालों पर हो शीघ्र कार्रवाई
दोषियों की नागरिकता रद्द करने की सरकार से मांग
खंडवा। गत दिनों मोहर्रम के जुलूस में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू समाज के आराध्य मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के विरोधी नारे लगाने के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। जिसके विरोधस्वरूप बुधवार को हिंदू संगठनों ने स्थानीय गुरूगोविंदसिंह स्टेडियम में एकत्रित होकर आक्रोश रैली कलेक्टर कार्यालय तक निकाली। गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम से कलेक्ट्रेट परिसर तक भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ निकली रैली में दोषी लोगों की नागरिकता समाप्त करने की मांग की गई।
रैली का नेतृत्व बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व महादेवगढ़ संगठन ने किया। इस अवसर पर महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने कहा कि देश विरोधी आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगे, ऐसे आयोजनकतार्ओं पर भी राष्ट्रद्रोह का प्रकरण लगाया जावे साथ ही आयोजन में सम्मिलित होकर देशद्रोही नारे लगाने वाले सभी लोगों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए ऐसे सभी लोगों की नागरिकता समाप्त की जाए।
भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की सहायता बंद की जाए, उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी रद्द किए जाए। जिन राजनेताओं और सम्प्रदाय के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में देशद्रोह की घटना घटित की गई और हिन्दू धर्म को अपमानित किया गया ऐसे सभी लोगों पर रासुका लगा कर उनकी सम्पत्ति जप्त की जावे तथा सभी अपराधियों पर शीघ्र अतिशीघ्र कानूनी कार्यवाही की जावे अन्यथा हिन्दू समाज को देश और धर्म की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिनके समस्त परिणामों की जिम्मेदारी शासन की होगी। डेढ़ घंटे चले प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ता जुटे, पुलिस के अनुसार कार्यकतार्ओं की संख्या 700 के आसपास थी। एसडीएम डा. ममता खेड़े को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रैली के दौरान पुलिस की स्पेशल टीमों ने वीडियोग्राफी की। सीएसएपी ललित गठरे, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कौल, तहसीलदार प्रताप अगास्या, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, थाना पदमनगर टीआई बलजीतसिंह बिसेन, सूबेदार धरमसिंह जामोद ने कानून व्यवस्था का मोर्चा संभाला।
खंडवा
आपत्तिजनक नारों के विरोध में हिन्दू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली
- 26 Aug 2021