पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार शाम आफत की बारिश हुई। महज कुछ घंटे की बारिश शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गई। कई घरों में पानी भर गया, सड़कें जलमग्न हो गईं और कई कारें बह गईं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शिवाजी नगर इलाके में एक घंटे में 16 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं बिबवेवाणी में कुछ ही घंटों में 83 एमएम से ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण बावधान इलाके में बहने वाली राम नदी उफान पर है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में पानी घुस आया है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव है। ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स इलाके में एक घंटे की बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां के कई डराने वाली वीडियो भी सामने आए हैं। कई इलाकों में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई गाड़ियां उसमें बहती नजर आईं। मौसम विभाग ने पुणे में दो से तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
ओडिशा के कई अलग-अलग हिस्सों में बीते 10 अगस्त से जमकर बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है और उन्हें सतर्क व तैयार रहने को कहा गया है। ओडिशा के खुर्दा, कटक, संबलपुर, झारसुगुड़ा, अंगुल , गंजम जैसे इलाकों में भारी बारिश जारी है।
साभार अमर उजाला
पुणे
आफत की बारिश, चंद घंटों की बारिश में डूब गया पुणे, कई कारें बहीं
- 12 Sep 2022