इंदौर। विजयनगर स्थित उर्जा बार को आबकारी ने सील कर दिया है। लगातार नियम विरूद्व देर रात तक यंहा शराब परोशी जा रही थी इस पर टीम ने यंहा छापामार कार्रवाई कर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया था। कलेक्टर के निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त ने बार का लाइसेंस &0 मार्च तक निलंबित करते हुए दस हजार रूपए जुमार्ना भी लगाया है।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि सूचना मिली थी कि विजयनगर स्थित उर्जा बार में रात 12 बजे बाद तक शराब पिलाई जाती है इस पर आबकारी की टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए संचालक पर प्रकरण दर्ज किया था और बार पर कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह को प्रेषित किया था। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर एसी श्री खरे ने &0 मार्च तक उर्जा बार का लायसेंस निलंबित कर उसे सील करवा दिया है। साथ ही ग्राम कछालिया की शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही थी। शिकायत मिलने पर आबकारी की टीम वंहा पहुंची और जांच की तो शिकायत सही पाई गई इस पर एक दिवस के लिए उक्त शराब दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया वहीं दस हजार रूपए का जुमार्ना भी लगाया गया है। इसके साथ ही आबकारी की अलग अलग टीमों ने एक साथ 45 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 45 प्रकरण दर्ज कर वहां से &48 लीटर शराब जब्त की। और 1280 किग्रा महुआ लहान को जब्त कर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत 2.16 लाख रूपए बताई जा रही है।
इंदौर
आबकारी ने उर्जा बार को किया सील, अनिमित्ताओं की मिल रही थी शिकायत
- 28 Mar 2024