Highlights

इंदौर

आबकारी ने बड़ी मात्रा में जब्त की भांग

  • 24 Mar 2023

अलग अलग स्थानों पर दी एक साथ दबिश
इंदौर। आबकारी की टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में भांग बरामद की है वहीं इस गोरधंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिर तार भी किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
  अबाकारी की टीम ने अलसुबह आरोपी प्रभुलाल शर्मा निवासी इंदिरा नगर के यंहा दबिश देकर आरोपी के कब्जे से एक भांग पीसने की मशीन, 40 किलोग्राम सूखी भांग जब्त की है वहीं लक्ष्मीनारायण निवासी बड़ागणपति के यंहा भी कार्रवाई करते हुए उसके पास से 8 किलोग्राम सूखी भांग जप्त की है इसी तरह शांतिबाई निवासी तंबोली बावला के कब्जे से 12 किलोग्राम सूखीर भांग जप्त की है। टीम ने सन्नी पिता सत्यनारायण यादव निवासी रामबाग के यंहा भी दबिश दी तो उसके कब्ज से 55 किलोग्राम गीली भांग एवं भांग पीसने की मशीन और पारस पिता रमेश गौड निवासी भोई मोहल्ले के पास से 25 किलोग्राम सूखी भांग जब्त की है। इसी तरह परदेशीपुरा में भी कार्रवाई करते हुए सुनिल पिता हीरालाल निवासी इंदिरा नगर के कब्जे से &5 किलोग्राम गाली भांग जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिर तार कर लिया गया है।  जब्त किए गए माल व मशीन की कीमत 2 लाख रूपए से अधिक की बताई जा रही है।