इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले आबकारी विभाग द्रारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग व्रत द्रारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने कुलकर्णी का भट्टा से 22 हजार मूल्य की सात पेटी देशी शराब जब्त की गई।
आबकारी विभाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इलैया राजा टी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों, नियम विरुद्ध शराब विक्रय और संग्रह करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में गत दिवस इंदौर में बड़ी कार्यवाही की गई।
आबकारी अमले को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त होने के आधार पर आकाश पिता चंपालाल निवासी कुलकर्णी का भट्टा के रहवासी मकान पर विधिवत दबिश देकर तलाशी ली गई। इस दौरान घर में पलंग पेटी में रखी 7 पेटियों मे 350 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई। जिसकी कीमत 22 हजार 700 रुपये है। आरोपी से जप्त मदिरा को कब्जे रखने का परमिट नहीं मिला। आरोपी के पास परमिट नहीं मिलने पर कब्जे से बरामद मदिरा को मौके से विधिवत जब्त किया गया। आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया गया।
लगातार की जा रही कार्रवाई
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। विभाग के अलग-अलग व्रत की टाइम जिले में लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही हैं। इस माह अभी तक लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की जा चुकी हैं।
इंदौर
आबकारी विभाग की कार्रवाई, सात पेटी देशी मदिरा जब्त
- 16 Oct 2023