Highlights

जमशेदपुर

आबकारी विभाग ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 465 लीटर जहरीली दारू बरामद

  • 22 Nov 2023

जमशेदपुर। अवैध शराब के खिलाफ पिछले दिनों हिन्दुस्तान की ओर से चलाई गई मुहिम के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को आबकारी विभाग ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह बस्ती में छापेमारी कर वहां चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में 464.76 लीटर नकली शराब बरामद की गई है।
कुछ दिनों से भुइयांडीह के एक मकान में अवैध रूप से मिनी शराब फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलों में नकली शराब भरी जाती थी। उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था। मिलावटी शराब का धंधा शहर में बड़े पैमाने पर चलने की जानकारी हिन्दुस्तान ने दी थी। इन खबरों के बाद आबकारी विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर यह कार्रवाई की।
इसमें अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली नाइट गर्ल व्हिस्की, ओल्ड मंक रम, मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग के अलावा अन्य शराब की बोतलों को बरामद किया गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस कारोबार का सरगना दीपक यादव है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं दीपक यादव के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान