Highlights

इंदौर

आबकारी विभाग ने पकड़े शराब तस्कर

  • 27 Apr 2022

18 केस वाली महिला से भी जब्त की अवैध शराब
इंदौर। आबकारी की टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक एक्टिवा सवार को पीछा कर पकड़ा। उसके अन्य साथियों के बारे में भी सुराग मिला है। दूसरी कार्रवाई में 18 केस वाली महिला से अवैध शराब जब्त की गई। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
काछी मोहल्ला वृत्त प्रभारी आबकारी  उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने  मुखबिर से मिली सूचना पर मालवा मिल मार्ग पर घेराबंदी की । एक्टिवा एमपी-09 यूडी 6460 में एक संदिग्ध प्लास्टिक के दो बोरे में कुछ सामान लोड कर जाते दिखा,जिस पर पीछा कर फिरोज गांधी नगर पुलिया के पास शनि मंदिर के नजदीक वाली गली के पास वाहन रोककर तलाशी ली गई तो दो बोरों और एक्टिवा की डिग्गी में कुल 57.60 बल्क लीटर देशी लाल मशाला शराब लोड मिली। आरोपी श्याम मेवाडा पिता ताराचंद मेवाडा 24 वर्ष, निवासी-56 वल्लभ नगर, को गिर तार कर एक्टिवा जब्त की गई। आरोपी श्याम मेवाडा के कथन पर विक्की निमजे निवासी परदेशीपुरा को भी अपराध में नामजद किया गया है तो मामले में कुलकर्णी का भट्टा निवासी संदीप और प्रदीप की संलिप्तता सामने आई है,जिसकी जांच कर तस्दीक की जा रही है। आरोपी श्याम मेवाडा से जप्त मदिरा का मूल्य 25 हजार 920 रुपए और एक्टिवा थ्री जी की कीमत 50 हजार निकाली गई है।
आबकारी के नितिन आशापुरे एवं टीम द्वारा रामबाग स्थित रतन बाई पति शंकर गोड के अड्डे पर दबिश दी गई , इस दौरान रतन बाई के कब्जे से कुल 426 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद की गई। आरोपिया के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधि. की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत कार्रवाई कर, आरोपित महिला को मौके से गिर तार किया जाकर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। रतनबाई लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार मैं सलिप्त रही है, पूर्व में भी उसके विरुद्ध तीन गंभीर श्रेणी के अपराधों सहित लगभग 18 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।