Highlights

मनोरंजन

आमिर खान और और किरण राव के तलाक पर  कंगना ने दी प्रतिक्रिया,  ‘बच्चा हमेशा मुस्लिम ही क्यों’

  • 06 Jul 2021

एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना हर मुद्दे और व्यक्ति पर अपनी राय व्यक्त करती हैं, फिर चाहे उससे उनका कोई मतलब हो या ना हो। अपने इन्हीं बयानों की वजह से कंगना कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं लेकिन उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में कंगना ने सुपरस्टार आमिर खान और और किरण राव के तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कंगना ने इस कपल के तलाक के साथ ही इंटरफेथ मैरिज पर सवाल खड़ा कर दिया है। कंगना ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा-'एक वक्त पर पंजाब में अधिकतर परिवारों में एक बेटा हिंदू व एक बच्चे को सिख बनाने का चलन था। ऐसा कभी भी मुस्लिम व सिख और हिंदू व मुस्लिम, या फिर किसी का भी मुस्लिमों के साथ देखने को नहीं मिला।' उन्होंने आगे आमिर खान के तलाक पर हैरानी जताते हुए लिखा-'आमिर सर के दूसरे तलाक पर मुझे हैरानी होती है कि इंटरफेथ मैरिज (अंतरधार्मिक विवाह) में हमेशा बच्चा मुस्लिम क्यों होता है? क्यों महिला हिंदू बनकर नहीं रह सकती है...बदलते वक्त के साथ इसे भी बदलने की जरूरत है, ये तरीका प्राचीन और पीछे ले जाने वाला है।'