बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने साल 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स के एक सीन को याद करते हुए कहा कि आमिर खान के सुझाव पर हमने सच में ड्रिंक किया था। शरमन आगे कहते हैं, 'मुझे वो सीन अभी भी याद है जहां, आमिर, मैडी और मैं नशे में थे और फिल्म में बोमन ईरानी के कैरेक्टर (वायरस) को कोस रहे थे। इस दौरान हम वाकई में नशे में थे । ऐसा करने के लिए आमिर ने सुझाव दिया था कि इस सीन के लिए असल में ड्रिंक करना चाहिए। आमिर और मैंने समय पर शराब पीना शुरू कर दिया था, लेकिन मैडी कहीं और बिजी थी इसलिए वह थोड़ी देर से पहुंचे।
मनोरंजन
आमिर खान के कहने पर इस सीन के लिए हमने असल में की थी ड्रिंक : शरमन जोशी का खुलासा
- 02 Jun 2021