Highlights

मनोरंजन

आमिर खान ने रेखा संग कभी न काम करने का लिया था प्रण

  • 07 Oct 2021

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भारत के शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. इन्होंने कई फिल्मों में आइकॉनिक किरदार अदा किए हैं. इसमें '3इडियट्स', 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' समेत कई फिल्में शामिल हैं. आमिर खान ने लेकिन कभी रेखा के साथ काम नहीं किया है. इसके पीछे की वजह अब सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान कभी रेखा संग काम करने में दिलचस्प नहीं रहे. कहा यह भी जा रहा है कि आमिर खान को रेखा का शूटिंग सेट पर बर्ताव पसंद नहीं, वह जिस तरह लोगों के साथ बिहेव करती हैं. बता दें कि रेखा ने आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन संग काम किया हुआ है. आमिर, पिता और रेखा की फिल्म 'लॉकेट' के समय सेट पर जाते थे. सेट पर ही आमिर को रेखा का यह बर्ताव देखने को मिला था. उसी समय आमिर ने रेखा संग कभी न काम करने की कसम खा ली थी.