सीहोर । गरीब लोगों को भी बेहतर उपचार मिल सके, वह भी अच्छे अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का उपचार करा सकें, इसके लिए केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत योजना संचालित कर रही है। योजना के तहत गरीब तबके को इसका लाभ भी मिल रहा है। लेकिन कई परिवार आज भी योजना से वंचित हैं, जिन्हें मजबूरन महंगे दाम खर्च कर उपचार कराना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान आपके द्वारा अभियान शुरू किया गया था, जिसमें जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित भी किया जा रहा है, इसके बावजूद भी कई पात्र परिवार योजना के लाभ से दूर नजर आ रहे हैं। तकनीकी खामियों के कारणों से कई परिवारों के आयुष्मान नहीं बन पा रहे हैं।
विभागीय आंकड़ों की माने तो आयुष्मान भारत योजना में जिले भर में 8 लाख 95 हजार 836 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, लेकिन जिले में अभी तक 7 लाख 59 हजार 454 कार्ड ही बन पाए हैं करीब 1 लाख 36 हजार लोग अभी भी इस योजना के लाभ से वंचित हैं। जिले में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत बीते 4 माह में करीब 50 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, 84 प्रतिशत कार्ड बनाने का काम पूरा हो गया है।
तकनीकी बाधाएं बनी परेशानी
योजना को लेकर नोडल अधिकारी क्षमा बर्बे ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते कई परिवारों के कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, बीते पांच माह में 57 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, गांव शहर वार्डों में कैंप लगाकर कार्ड बनाने का काम चल रहा है।
आंगनबाड़ियों में भी कैंप लगाए गए थे, नगर पालिका, गांव सचिव और आशा कार्यकर्ता यह कार्य कर रहे हैं। लेकिन समग्र आईडी और आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण से हितग्राही का डाटा आपस में मिलान न होने के कारण से परेशानी हो रही है।
सीहोर
आयुष्मान के आड़े आ रही तकनीकी खामियां:करीब 1 लाख 36 हजार कार्ड बनने बाकी
- 01 Feb 2024