भोपाल। मिल्क प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप के यहां चल रहे आयकर छापों के दूसरे दिन कंपनी के संचालकों के घर और कारखानों से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के प्रमाण मिले हैं। शाहपुरा स्थित मोदी परिवार के घर से 1 करोड़ रु. की ज्वेलरी आयकर विभाग ने जब्त की। इसका कोई हिसाब नहीं मिला।
पायल मोदी, किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, चंद्रप्रकाश पांडे और अमित कुशवाहा ग्रुप में डायरेक्टर हैं। गुरुवार को जब्त कर बैंक में जमा की गई नगदी में से 2.25 करोड़ रु. का हिसाब कंपनी की बुक्स में नहीं था। छापे के दौरान कंपनी के अकाउंटेंट के जब्त स्मार्टफोन से 50 करोड़ रु. से अधिक की टैक्स चोरी के प्रमाण मिले।
इस आधार पर विभाग ने एक दर्जन से अधिक लैपटॉप और कंप्यूटर भी जांच में ले लिए हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने मोदी परिवार के स्वामित्व वाली जय श्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 से अधिक ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की शुरू की थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रुप ने पिछले 8 से 9 साल में भारी टैक्स चोरी की है। गुरुवार को भी जांच जारी थी।
छापे में अब तक क्या-क्या मिला
एक करोड़ रुपए की ज्वैलरी।
2.25 करोड़ रुपए की नकदी भोपाल और सीहोर स्थित प्रतिष्ठानों में।
50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन के जरिए मिले।
कहां-कहां पड़े छापे
भोपाल, सीहोर, इंदौर, हाजीपुर (बिहार), दिल्ली, ग्वालियर, मंडीदीप।
भोपाल
आयकर छापे में मिले 50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के सबूत
- 03 Jun 2022