रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो व्यापारिक समूहों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान यहां से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई का खुलासा हुआ है। यह छापेमार कार्रवाई 22 दिसंबर को रायपुर और कोरबा के दो व्यापारिक समूहों के ठिकानों पर की गई थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि ये दोनों व्यापारिक समूह लोहा और इस्पात उत्पादों के निर्माण, कोयला वाशरी और परिवहन के कारोबार में लगे थे। सीबीडीटी के अनुसार, प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि इसमें 200 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेन-देन का एक व्यवस्थित रिकॉर्ड है। इस समूह की कुछ संस्थाओं को वास्तविक उत्पादन और उसके बाद नकदी में की गई बेहिसाब बिक्री को दबाने में लिप्त पाया गया है, जो कि नियमित खातों की पुस्तकों में दर्ज नहीं हैं।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
आयकर विभाग की छापेमारी, 200 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर
- 30 Dec 2021