बतौर रिपोर्ट्स, आयकर विभाग ने सोनू सूद के घर व उनसे जुड़ी 6 जगहों का सर्वे किया है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता आसिफ भामला ने कहा, "यह छापेमारी नहीं सिर्फ तलाशी है...ज़रूरी नहीं कि चैरिटी के प्रमुख ने कुछ गलत किया हो...निचले स्तर पर भी गड़बड़ी होती है...इनकम टैक्स स्वतंत्र विभाग है...जिसका अपना प्रोटोकॉल है...वह अपना काम कर रहा है।
मनोरंजन
आयकर विभाग ने सोनू सूद के घर व उनसे जुड़ी 6 जगहों का किया सर्वे: रिपोर्ट्स
- 16 Sep 2021