Highlights

इंदौर

आरोग्य मेडिकल वालों पर एक और केस दर्ज, मेडिकल फ्रेंचाइजी के नाम पर ठग लिए 35 लाख

  • 10 Mar 2022

इंदौर। मेडिकल स्टोर फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी का एक और मामला हीरानगर पुलिस ने दर्ज किया है। गौरतलब है कि धोखाधड़ी में शामिल आरोपी शहर के नामी व्यापारिक परिवार से जुड़े हुए हैं।
हीरानगर पुलिस ने फरियादी सुषमा पति प्रदीप चौहान निवासी क्लासिक पूर्णिमा ईस्ट खजराना रोड की शिकायत पर आरोपी केपी सिंह उर्फ पुष्पेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह और उर्वशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सभी ऑक्सीजन लाइफलाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड आरोग्य रिटेल कंपनी के संचालक हैं। साथ ही एक एड एजेंसी के मालिक हैं। लगभग 3 साल पहले उन्होंने लोगों को झांसा दिया कि वह आरोग्य नाम से मेडिकल स्टोर की फ्रेंचाइजी देंगे। इस फ्रेंचाइजी से निवेशक हर महीने दवाई के पेटे ढ़ाई प्रतिशत और 25 हजार अलग कमा सकते हैं। झांसे में आई सुषमा को भी आरोपियों ने 35 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपियों के खिलाफ लगभग आधा दर्जन प्रकरण अब तक दर्ज हो चुके हैं। आरोपी अभी तक फरार हैं, उनकी तलाश में विजयनगर, हीरानगर सहित क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगी है।