Highlights

इंदौर

आर्थिक मदद करने के नाम पर दुष्कर्म

  • 29 Jul 2023

आरोपी ने पीडि़ता के बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी, केस दर्ज
इंदौर। आर्थिक मदद करने के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमआइजी थाना पुलिस ने 28 साल की पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी लिहाज पठान निवासी श्रीनगर कांकड के खिलाफ धारा 376(2)(ठ्ठ) 450, 506 के तहत केस दर्ज किया है। पीडि़ता को आरोपी आर्थिक मदद करने के बहाने अपने घर ले गया जहां पीडि़ता के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

फर्जी फर्म बनाकर की धोखाधड़ी
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने आरोपी हरीश चाम्सी शाह निवासी मेपलवुड निपानिया और निमेष मेहता निवासी मेपलवुड के खिलाफ धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी हरीश ने उसके भरोसे का फायदा उठाते हुए उसके रिश्तेदार सेजल निमेष मेहता के साथ मिलकर बेइमानी एवं कपटपूर्वक धोखा देने के उद्देश्य फर्जी फर्म बनाकर खुद को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उसके साथ अमानत में खयानत की है। हरीश ने माल विभिन्न फर्मों को उधारी में विक्रय करवाया है।

महिला की संदिग्ध मौत
राजेंद्र नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है वह ऑटो से गिर गई थी। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम उमा पति राजकुमार निवासी आजाद नगर जबलपुर है। एक आशा कार्यकर्ता ने उसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घायल हालत में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि महिला ऑटो से गिरी है। इस इलाके में आशा कार्यकतार्ओं की बैठक चल रही थी, एक कार्यकर्ता ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया था। राजेंद्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

सडक़ दुर्घटना में गई जान
इंदौर। किशनगंज इलाके में हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक एक ट्रेवल्स पर काम करता था। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दीपक पिता मानक सोनी निवासी धारीवाल ट्रैवल्स राजेंद्रनगर है। गुरु कृपा होटल के सामने पिगडंबर में उसे ट्रक नंबर यूपी 78 एचएन 7457 ने बीती रात चपेट में ले लिया। ट्रक चालक रफ्तार में था। दीपक किसी काम से सडक पर गया था तभी उसे टक्कर मार दी दीपक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।

गुम हुए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
इंदौर। पंढरीनाथ पुलिस की डायल-100 के पुलिस कर्मियों ने गुम हुए बालक को ढूंढ लिया। प्रधान आरक्षक योगेन्द्र बागरेस, आरक्षक रुपेश धुर्वे और पायलट रामप्रसाद ने कृष्ण उर्फ कान्हा 11 निवासी खजराना को क्षेत्र में लगे कैमरे की मदद से ढूंढ लिया। जब बालक से पूछताछ की तो वह घबरा रहा था जिसके बाद भोजन पुलिस ने जानकारी ली तो उसने बताया उसकी माता साधना राठौर दादाजी नारायण राठौर है। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बालक को उनके सुपुर्द किया।

युवती का मोबाइल लूटा
इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल उस समय लूट लिया, जब वह सिटी बस से उतरकर कहीं पर जा रही थी। वारदात बाणगंगा इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि फरियादी ममता कुशवाह निवासी भवानी नगर की रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह सिटी बस से इंडो-जर्मन चौराहा पर उतरी और पैदल-पैदल अपने घर जा रही थी। मोबाइल हाथ में था। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात युवक आए और पीछे बैठे युवक ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया। मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन आरोपी बहुत तेजी से बाइक पर भाग निकले। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।