इंदौर। शहर के नामी बदमाश रहे बाला बेग के रिश्तेदार के घर पर अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को मिली। बुधवार रात संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी और आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ संवाद नगर स्थित शावेज पिता अख्तर बेग के घर पहुंचे।
यहां पुलिस को देख आरोपी ने अपने शिकारी डॉग को खुला छोड़ दिया। कुछ पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई, लेकिन दोनों थाना प्रभारी मौके पर तैनात रहे। इस दौरान आरोपी बचने के लिए छत से नीचे कूदा तो उसकी टांग टूट गई। बताया जाता है कि शावेज ने जब पुलिस को देखा तो कुत्ते को खुला छोडक़र अंदर की तरफ भागा। महिलाएं आगे आईं और गेट बंद कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी तहजीब काजी गेट पर जोर से लात मारकर घर के भीतर घुसे। तलाशी लेने पर एक अवैध पिस्टल, कट्?टा और 17 जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस के मुताबिक शावेज के यहां अवैध कारोबार की जानकारी मिली थी। दबिश देने पहुंचे तो बचने के लिए शावेज छत से कूद गया। उसका पैर भी फैक्चर हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इंदौर
आरोपी को पकडऩे पुलिस पहुंची तो छत से कूदा; टांग टूटी
- 27 Jul 2023