Highlights

इंदौर

आरोपियों ने कबूली नकबजनी की कई वारदातें

  • 26 Sep 2024

दो साथियों के साथ दिया था अंजाम, लाखों का माल बरामद
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने चोरों के सरगना को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने नकबजनी के कई मामले बताए। वारदात में दो साथियों की मदद लेता था। आरोपी के कब्जे से लाखों का माल बरामद हुआ है। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में निरंतर क्लासिक टाउनशिप, राज टाउनशिप तथा स्कीम 78 स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चोरी की वारदातें हो रही थी। इन घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी थी। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस के सफलता हाथ नहीं लग रही थी। वारदात में शामिल बदमाशों को पकडऩे जब पुलिस ने घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ज्ञात हुआ कि सभी अपराध एक ही गिरोह कर रहा है। घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जोन दो के पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने टीम गठित की थी। टीम को मुखबीर से सूचना मिली की पुराना शातिर चोर पवन ओसेल क्षेत्र में फिर सक्रिय है। यदि उसे पकड़ाया जाए तो बड़ी सफलता मिल सकती है। इसके बाद निरंजनपुर चौराहे पर अपने साथियों के साथ खडेÞ बदमाश पवन निवासी कैलोद हाला कांकड़ को पकड़ा। उसने राकेश  खंडेलवाल निवासी कैलोद हाला कांकड़ एवं अपचारी बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से सोने की दो चेन, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी, बिछिया, एक जोड़ कड़े, लैपटॉप, मोबाइल, बर्तन, गैस चूल्हा, चांदी के 7 सिक्के, सोने की चेन, 8 हजार रुपए नकद, तांबे के दो घडिय़ाल जब्त किए।