Highlights

इंदौर

आर्यन के ड्रग्स केस में विजयवर्गीय का तीखा बयान

  • 28 Oct 2021

दाऊद इब्राहिम के प्रभाव में काम कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री
इंदौर। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला द्वारा पिछले दिनों एक्टर शाहरुख खान के बेटे के मामले में ट्वीट करने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले में बयान दिया है कि महाराष्ट्र के मंत्री दाऊद इब्राहिम के प्रभाव में काम कर रहे हैं। दाऊद इब्राहिम हमारे देश में नहीं है लेकिन उसका प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है।
दरअसल आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए हैं। इसे लेकर विजयवर्गीय ने यह बयान एक चैनल को दिया है। गौरतलब है कि मलिक कई दिनों से वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार का कोई ईमानदार अधिकारी काम नहीं कर सकता। नवाब ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप भी लगाया। नवाब का आरोप है कि वानखेड़े के पिता मुस्लिम थे तथा खुद समीर वानखेड़े ने 2006 में निकाह किया था। हालांकि, वानखेड़े ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि वह एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं। नवाब मलिक ने वानखेड़े पर वसूली करने का आरोप भी लगाया है।