Highlights

मनोरंजन

आर्यन खान की गिरफ्तारी को फर्जी बताने पर NCB ने पेश की सफाई, कहा- सारे आरोप निराधार

  • 07 Oct 2021

सुपरस्टार किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर तक कर एनसीबी की कस्टडी में रखा गया है। इस बीच पूरे मामले को लेकर एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने पूरे मामले की जांच को निष्पक्ष और कानून के मुताबिक बताया। 
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि संगठन के खिलाफ लगाए गए कुछ आरोप निराधार हैं। ऐसा लगता है कि यह आरोप एनसीबी द्वारा की गई पूर्व कानूनी कार्रवाई के प्रतिशोध में द्वेष और संभावित पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एनसीबी इस बात को फिर से दोहराता है कि हमारी मामले की जांच प्रक्रिया पूरी तरह पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष जारी रहेगी।
एनसीपी के आरोपों पर ज्ञानेश्वर सिंह ने रिएक्ट करते हुए कहा कि अगर एनसीपी अदालत जाना चाहती हैं, तो वह जा सकती हैं और न्याय मांग सकती हैं। हम वहीं जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमने सब कुछ कानून के अनुसार किया है।