Highlights

इंदौर

आरएपीटीसी, इंदौर में सेमुलेटर हॉल का उदृघाटन

  • 10 Oct 2023

इंदौर। रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस के विसबल एवं जिला पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों को बुनियादी प्रशिक्षण, वेपन टेक्टिक्स एवं अन्य विभिन्न इन-सर्विस प्रशिक्षण देने का एक सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान है ।
पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के मानसिक, शारीरिक विकास के साथ ही हथियारों एवं वाहनों के रख-रखाव एवं संचालन की क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाने के लिये फायरिंग आम्र्स सेमुलेटर एवं ड्रायविंग सेमुलेटर को स्थापित किये जाने की आवश्यकता को देखते हुये संस्था में सेमुलेटर भवन निर्माण की योजना तैयार की गई। इस योजना को मुर्तरूप देने के संबंध में डॉं. वरूण कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी, इंदौर द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के लिये बुनियादी सुविधाओं का बढ़ाये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रख सेमुलेटर भवन के निर्माण की योजना तैयार कर इसका निर्माण कार्य वर्ष 2021 में रूस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर के दूसरी पल्टन स्थित प्रशिक्षण परिसर में स्वीमिंगपूल के पास प्रारंभ किया गया था जिसके निर्माण पर लगभग 54 लाख की लागत आयी । सेमुलेटर भवन का निर्माण पूर्ण होने पर सेमुलेटर भवन का उद्घाटन डॉ. वरूण कपूर द्वारा किया गया और इस भवन का नामकरण ब्रम्हास्त्र के रूप में किया गया । सेमुलेटर भवन का निर्माण होने से फायरिंग सेमुलेटर एवं ड्रायविंग सेमुलेटर पर पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को फायरिंग एवं ड्रायविंग की विधा में महारत हासिल करना आसान होगा ।