Highlights

इंदौर

आरएसएस व  हिंदू संगठनों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ... थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया

  • 08 May 2023

पुलिस पर ढीले ढाले रवैए, लचर कानून व्यवस्था के लगाए आरोप
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अंकित यादव के नेतृत्व में रविवार को हिंदूवादी संगठन, आरएसएस तथा विभिन्न  सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में महू के कोतवाली  थाने पहुंचकर थाने पर प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान पुलिस विभाग पर  ढीले ढाले रवैए, लचर कानून व्यवस्था  आदि के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम को मौखिक ज्ञापन दिया।
इस दौरान कहा गया कि शहर में लगातार असामाजिक गतिविधिया बढ गई है । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू संगठनों, संगठन द्वारा अनैतिक कार्यों की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने के लिये प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की । इस दौरान आरोप लगाए गए किशहर में लगातार लव जिहाद,  उपनगरीय बसों में हिन्दू बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़,मंदिरों के आसपास मटन चिकन की अवैध दुकानें के साथ ही बीच बाजारों में दुकानों पर काम करने वाले असामाजिक लोगो द्वारा हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़,  के साथ ही अनेक विषय को लेकर चर्चा की गई। जिस पर यहां  उपस्थित एसडीएम राजेंद्र सिंह द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।