Highlights

राज्य

आरक्षक की शह पर चलता था जुआ, एसपी ने किया निलंबित

  • 28 Jun 2021

नर्मदापुरम(होशंगाबाद)। माखननगर थानांतर्गत जुआ फड़ जमने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जुआ फड़ थाने में ही तैनात पुलिसकर्मियों की शह पर जमती थी। जुआ फड़ के संचालन में एक आरक्षक आशीष गीते की भूमिका स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद एसपी संतोष सिंह गौर ने उसे निलंबित कर दिया है। मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। तीन दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक नामी गुंडा अस्सू पठान पुलिस की वर्दी पहने नजर आया था। वीडियो के आधार पर अस्सू के विरुद्ध दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई तो वहीं पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने पर केस दर्ज किया गया है। एसपी ने जुआ फड़ पर अस्सू को कार देने वाले जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था व मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरक्षक आशीष गीते को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस और जुआरियों का गठजोड़ आया सामने: पिछले पांच दिन से जिले के पुलिसकर्मी सुर्खियों में बने हुए हैं। हनी ट्रेप ब्लैक मेलिंग के मामले में चार पुलिस कर्मियों की मिलीभगत सामने आई है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइ जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव को निलंबित कर दिया है। वहीं माखननगर में जुआ फड़ पर जाने के लिए नामी बदमाश को कार देने वाले आरक्षक जितेंद्र सिंह व जुआ फड़ चलाने में संलिप्त आशीष गीते को निलंबित किया गया है। गंभीर मामलों में पुलिस कर्मियों के नाम सीधे तौर पर आने के बाद ये सभी कार्रवाई की जद में आए हैं। एसपी ने मामलों की जांच के लिए टीम गठित की है। रिपोर्ट के आधार पर ही एसपी कार्रवाई कर रहे हैं। चर्चा के दौरान एसपी ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।