शराब के नशे में थाना प्रभारी को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
बुरहानपुर। शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक राजेश खरे ने वर्दी को दागदार कर दिया। उसने न केवल शराब पी, बल्कि लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर गालियां देने लगा। आरक्षक की इस हरकत के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक वह शराब के नशे में निर्भया वाहन शहर में दौड़ा रहा था। उसने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरक्षक राजेश खरे को पकडक़र थाने लाया गया था। पुलिस टीआई दिलीप देवड़ा ने उसे थाने से बाहर करने की कोशिश की तो आरक्षक मारपीट कर गालियां देने लगा।
साथ ही इसकी जांच सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव को सौंप दी है। उन्हें दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पातोंडा पुलिस लाइन में रहने वाला आरक्षक राजेश खरे मंगलवार दोपहर शराब के नशे में पूरे शहर में निर्भया वाहन दौड़ा रहा था। बहादरपुर मार्ग में उसने एक कार से पुलिस का वाहन सटा दिया। कार चालक द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर वह पुलिसिया रौब दिखाने लगा। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने आरक्षक को समझाने का प्रयास किया तो वह भडक़ गया और सडक़ पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस वाहन में मिली शराब
करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। इस बीच किसी ने लालबाग थाना पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा मौके पर पहुंचे और आरक्षक को थाने भिजवाया। सूचना मिलने पर एसपी राहुल लोढ़ा ने आरक्षक के आचरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए मेडिकल कराया। इसके कुछ देर बाद उसे निलंबित कर दिया गया। जांच में पुलिस वाहन से देसी शराब के दो क्वार्टर, गिलास व खाने का सामान भी मिला है। एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा- रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बुरहानपुर
आरक्षक ने वर्दी को लगाया दाग
- 08 Feb 2023