Highlights

भोपाल

आरक्षक भर्ती का फिजिकल आगे बढ़ाने की मांग, बारिश से आरक्षकों को आएगी समस्या— यादव

  • 17 Oct 2024

भोपाल ,(निप्र)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में साढ़े सात हजार पदों के लिए हो रही पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट को आगे बढ़ाने की मांग सीएम डॉ. मोहन यादव से की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हो रही बारिश से आरक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अरुण यादव ने मप्र पुलिस भार्ती के लिए हो रहे फिजिकल टेस्ट को आगे बढ़ाने की मांग सरकार से की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती जिसका शारीरिक परीक्षण अभी चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी आप इस बात से परिचित हैं कि मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और आने वाले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है। ऐसा मानसून विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश होने की वजह से जिन ग्राउंड पर फिजिकल होना है वहां पर पानी भर गया है। ऐसे हालातों में बच्चे कैसे अपना फिजिकल देंगे ? शारीरिक दक्षता परीक्षा जो 100 मार्क्स की है , यह तो उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा जो बारिश में अपनी परीक्षा देंगे। बारिश की वजह से सरकार ने कुछ अभ्यर्थियों का फिजिकल आगे बढ़ाया था। अत: आपसे निवेदन है कि अभी एक सप्ताह में होने वाले सभी अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण को आगे बढ़ाया जाए।
साढ़े सात पदों के लिए शुरू हुआ शारीरिक परीक्षण
गौरतलब है कि प्रदेश में पुलिस आरक्षकों के लगभग साढ़े सात हजार पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई है। किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे, इसलिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। लंबी कूद और गोला फेंक में माप के लिए ह्यथियोडोलाइटह्ण तकनीक का उपयोग किया जाएगा। जहां पर गोला गिरेगा वहां प्रिज्म लेजर रखकर इसके माध्यम से उसका मापन थियोडोलाइट से किया जाएगा। इसकी रीडिंग अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ सीधा कंप्यूटर में दर्ज हो जाएगी, जिससे गड़बड़ी का डर नहीं रहेगा। प्रदेश भर में 54 हजार अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। इंदौर,जबलपुर,ग्वालियर सागर,उज्जैन मुरैना,रीवा, रतलाम, बालाघाट में शारीरिक टेस्ट लिया जा रहा है जिसमे 800 मीटर दौड़ 40 अंक लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक दिए जाएंगे।