छात्र-छात्राओं ने दिया लर्निंग लायसेंस का टेस्ट,हाथों हाथ लायसेंस किए गए वितरित
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा मु यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में शहर के दो निजी कालेजों में कैंप लगाकर छात्र छात्राओं को लर्निंग लायसेंस वितरित किए गए। करीब छात्र छात्राएं आनलाइन टेस्ट में स िमलत हुए और पास होने पर इन्हें एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने हाथों हाथ लायसेंस प्रदान किए।
एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि मु यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत परिवहन विभाग द्वारा चमेली देवी कालेज और विवेकानंद कालेज में लर्निंग लायसेंस कै प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लर्निंग लायसेंस,ड्रायविंग लायसेंस नवीनीकरण एवं पंजीयन नवीनीकरण की सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया का प्रजेंटेसन सरल तरीके से तैयार कर महाविद्यालय में सभी को सर्कुलेट किया गया जिससे उनके द्वारा आसानी से लायसेंस बनाया गया और लायसेंस बनाने के साथ साथ विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा संबधित समझाईश दी गई। विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रजेंटेशन का लोगों द्वारा अधिकाधिक लाभ उठाया जा रहा है। कै में लगभग ३10 छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से आनलाईन आवेदन करने के पश्चात आनलाईन टेस्ट दिया गया। टेस्ट में सफल होने के तत्काल बाद ही एआरटीओ अर्चना मिश्रा द्वारा छात्रा छात्राओं को लर्निंग लायसेंस प्रदान किया गया। कै प के सफल आयोजन में चमेलीदेवी कालेज की प्राचार्य मनीष श्रवीस्वात व कोआडिनेटर जीमल खान तथा विवेकानंद कालेज के कोआडिनेटर सुरेश शर्मा व परिवहन कार्यालय के स्टाफ आदि ने सहयोग किया।
इंदौर
आरटीओ ने निजी कालेजों में लगाया कैंप
- 13 May 2023