Highlights

इंदौर

आरडीएसएस के नए ग्रिडों से अगस्त में मिलने लगेगी बिजली

  • 24 Jun 2023

500 एमवीए क्षमता का विस्तार भी हो जाएगा
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत वितरण पुनरूद्धार स्कीम(आरडीएसएस) के तहत 97 नए ग्रिड तैयार कराए जा रहे है। ये ग्रिड क्रमश: जुलाई से बनकर तैयार होने लग जाएंगे, इंदौर जिले के ईमलीखेड़ा समेत कुछ ग्रिडों से अगस्त माह में बिजली वितरण भी प्रारंभ हो जाएगा।
 मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के  प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया गया कि सभी जिलों में ग्रिडों का कार्य प्रारंभ हो चुका है। संबंधित जिलों के अधीक्षण यंत्रियों की निर्माता एजेंसियों के साथ समय पालन एवं गुणवत्ता के लिए प्रति सप्ताह बैठक भी हो रही है, ताकि ग्रिडों का कार्य समय पर हो जाए। अगस्त से इन ग्रिडों से क्रमबद्ध रूप से बिजली मिलना प्रारंभ भी हो जाएगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि अक्टूबर से रबी का सीजन भी प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान इंदौर सहित लगभग सभी जिलों में चुनिंदा नए ग्रिडों से किसानों के लिए भी आपूर्ति हो सकेगी। श्री तोमर ने बताया कि नए ग्रिडों से बिजली कंपनी की वितरण क्षमता में लगभग 500 एमवीए की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यह आगामी वर्षों के लिए काफी उपयोगी रहेगी। लाखों उपभोक्ताओं को पहले से और भी गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय होगा।