Highlights

इंदौर

आलाकमान ने तय किया कमलनाथ के चेहरे पर ही कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

  • 15 Jun 2023

इंदौर।  मप्र विधानसभा चुनाव लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है, भाजपा सत्ता को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रही है तो कांग्रेस अपनी वापसी के लिए बेताब है।  ऐसे में प्रादेशिक नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं ने भी कमलनाथ के चेहरे पर अपनी मुहर लगा दी है। यानी मप्र में आगामी चुनाव कांग्रेस कमलनाथ के चेहरे और नेतृत्व में ही लड़ेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की प्रदेश में कांग्रेस के पास फिलहाल कोई और ऐसा चेहरा नहीं है जिसे आगे किया जा सके। कमलनाथ के पास राजनीतिक अनुभव के साथ ही कुशल नेतृत्व की क्षमता भी है। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकजुट कर अपनी सांगठनिक क्षमता भी दिखा दी है। यही नहीं इस बार भी उन्होंने कांग्रेस के सभी क्षत्रपों को एकता के सूत्र में बांधे रखा है।
मप्र में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूरी तरह से चुनावी मोर्चा अपने हाथ में रखा है।  वे लगातार दिग्गज नेताओं के साथ समन्वय बनाकर चुनावी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसका असर सोमवार को आलाकमान के साथ दिल्ली में हुई मप्र के नेताओं की बैठक में भी दिखा। बैठक में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह , अरुण यादव, विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया व अन्य नेता शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि बैठक में मप्र के सभी कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड?े की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा आधिकारिक तौर पर घोषित करना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर सहमति जताई, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पार्टी आधिकारिक तौर पर कमलनाथ को एमपी में सीएम फेस की घोषणा कर सकती है।
पार्टी घोषित करेगी सीएम फेस
सोमवार को दिल्ली में आलाकमान ने कमलनाथ के नेतृत्व पर जिस तरह से विश्वास जताया है उससे यह तय है कि कांग्रेस उन्हें सीएम फेस घोषित कर सकती है। गौरतलब है कि कांग्रेस में जनवरी की शुरूआत से ही चुनाव में सीएम फेस को लेकर घमासान मचा है। विवाद की शुरूआत तब हुई, जब कमलनाथ समर्थकों ने नए साल की शुरूआत में पूरे प्रदेश में नाथ को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए होर्डिंग लगवा दिए। होडिंग पर सवाल उठाते हुए पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस में चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है। हालांकि बाद में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि कमलनाथ ही पार्टी का सीएम फेस होंगे।