Highlights

मनोरंजन

आलिया भट्ट को कंगना रनौत के फैन्स ने बोला 'कॉपीकैट', शादी में पहनी उनके जैसी साड़ी!

  • 16 Apr 2022

आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक के हर ओर चर्चे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह काफी प्रिटी दिख रही थीं। वहीं अब उनसे मिलते-जुलते गेटअप में कंगना रनौत की तस्वीर वायरल हो रही है। कंगना की तुलनाआलिया भट्ट के ब्राइडल लुक से की जा रही है। लोगों का कहना है कि सब्यसाची ने आलिया को कंगना का कॉपीकैट बना दिया। वैसे सब्यासाची की दुलहनों के लुक्स कहीं न कहीं मैच जरूर करते हैं। इस बात के चर्चे अक्सर होते हैं। कंगना की जिस तस्वीर का जिक्र किया जा रहा है वह भी सब्यासाची की है। उन्होंने अपने भाई अक्षत के रिसेप्शन में पहनी थी।