आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक के हर ओर चर्चे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वह काफी प्रिटी दिख रही थीं। वहीं अब उनसे मिलते-जुलते गेटअप में कंगना रनौत की तस्वीर वायरल हो रही है। कंगना की तुलनाआलिया भट्ट के ब्राइडल लुक से की जा रही है। लोगों का कहना है कि सब्यसाची ने आलिया को कंगना का कॉपीकैट बना दिया। वैसे सब्यासाची की दुलहनों के लुक्स कहीं न कहीं मैच जरूर करते हैं। इस बात के चर्चे अक्सर होते हैं। कंगना की जिस तस्वीर का जिक्र किया जा रहा है वह भी सब्यासाची की है। उन्होंने अपने भाई अक्षत के रिसेप्शन में पहनी थी।
मनोरंजन
आलिया भट्ट को कंगना रनौत के फैन्स ने बोला 'कॉपीकैट', शादी में पहनी उनके जैसी साड़ी!
- 16 Apr 2022