यशराज के स्पाई यूनिवर्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, जिसकी आधिकारिक पठान रिलीज के बाद अब हर कोई टाइगर 3 के इंतजार में है। इस बीच बीते दिनों ऐसा सुनने को मिला कि इस स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट की एंट्री हो गई है। हालांकि पुख्ता तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया। वहीं अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। आलिया भट्ट की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री की खबरें हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक शरवरी वाघ की आलिया भट्ट स्टारर स्पाई यूनिवर्स फिल्म में एंट्री हो गई है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है,'शरवरी ने फिल्म बंटी और बबली 2 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि आदित्य चोपड़ा को शरवरी का टैंलेट दिख गया है। ऐसे में वो उसे स्पाई यूनिवर्स में हिस्सा दिलवा रहे हैं। वो आलिया के साथ नजर आएंगी।'
बता दें कि इस बारे में शरवरी या फिर यशराज फिल्म्स की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो पहली बार आलिया और शरवरी एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी। याद दिला दें कि इस स्पाई यूनिवर्स में कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पहले से ही शामिल हैं। कटरीना बतौर आईएसआई एजेंट जोया और दीपिका बतौर आईएसआई एजेंट रुबीना के किरदारों में दम दिखा चुकी हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
आलिया भट्ट की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में कटरीना की 'देवरानी' की एंट्री?
- 20 Jul 2023