अभिनेत्री आलिया भट्ट को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऐनिमल्स (पेटा) इंडिया ने 2021 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। उन्होंने एक कंपनी में निवेश किया था जो मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों से वीगन चमड़ी बनाती है। पेटा इंडिया के सचिन बंगेरा के मुताबिक, "आलिया अगली पीढ़ी...को जानवरों के प्रति...दयालु होने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।"