ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने बताया है कि आलिया और रणबीर कपूर की शादी में सुरक्षा के लिए करीब 200 बाउंसर हायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चेंबूर में आर.के. स्टूडियो और 'वास्तु' (बांद्रा) दोनों जगह गार्ड तैनात किए जाएंगे। बकौल राहुल, "मैं खुद भी सुरक्षा का ध्यान रखूंगा और भाई का कर्तव्य भी निभाऊंगा।"
मनोरंजन
आलिया-रणबीर की शादी के लिए हायर किए गए 200 बाउंसर
- 12 Apr 2022