Highlights

मनोरंजन

आलिया सिद्दीकी ने मजबूरी में चुना बिग बॉस

  • 26 Jun 2023

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच हुई कंट्रोवर्सी ने पिछले कुछ समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. विवादों के बाद अब आलिया सिद्दीकी को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा जा रहा है. शो में एंट्री करने से आलिया ने आजतक.इन से बात की थी.
हमने उनसे पूछा बिग बॉस में जाने का मूल मकसद क्या है? उन्होंने कहा, 'मैं दो मकसद से इस शो में इंटर कर रही हूं. पहली तो ये कि मैं लोगों को असल में आलिया कौन है, वो दिखाना चाहती हूं. दूसरी वजह मेरी फाइनैंशियल मजबूरी है. मैंने नवाज से समझौते के दौरान कोई पैसे की डिमांड नहीं की है. मैं अब सिंगल मदर हूं और मैं नहीं चाहती कि किसी के आगे हाथ फैलाऊं. मैं खुद अपने बच्चों की परवरिश करना चाहती हूं. आगे बढ़ने के लिए यह दोनों ही चीजें बहुत जरूरी हैं.'
आलिया सिद्दीकी से जब हमने पूछा कि क्या वो बिग बॉस के घर पर अपनी और नवाज की कंट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं जो ये जर्नी तय करने जा रही हूं, ये मेरे खुद के लिए है. मैं खुद से तो इन चीजों को डिस्कस नहीं करने वाली हूं. मैं पास्ट व उससे मिले जख्म को निकालने के लिए तो बिलकुल भी नहीं कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि मैं वहां किसी की एक्स पत्नी के रूप में नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी की वजह से पहचानी जाऊं. मैं यहां लोगों को रियल आलिया ही दिखाने वाली हूं. शायद मुझे देखकर लोग समझें कि पास्ट में मैंने जो कदम उठाया था, वो कितना सही और वाजिब था.' 
आलिया आगे कहती हैं, 'हालांकि उस वक्त कैसी मनोस्थिती होने वाली है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. अब वहां लोग मेरे साथ कैसा बर्ताव करते हैं, कोई दोस्ती रखता है, तो शायद कभी उससे चर्चा करती रहूं. हालांकि मेरी कोशिश यही रहेगी कि उसमें नवाज और उससे जुड़े किस्सों पर बात न ही हो तो बेहतर है.' 
साभार आज तक