Highlights

दमोह

आवेदन दिया तो पता चला बहन शादीशुदा

  • 02 Jul 2024

सरकारी रिकार्ड देख भाई के होश उडे़, बोला- 9 साल पहले बहन नाबालिग थी
दमोह। दमोह जिले में सामूहिक विवाह सम्मेलन से जुड़ा एक फजीर्वाड़ा उजागर हुआ है। साल 2015 में हिंडोरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक नाबालिग बालिका की समग्र आईडी का नंबर उपयोग कर फर्जी विवाह करा दिया गया। इसका खुलासा सोमवार दोपहर उस समय हुआ जब परिजन अपनी उसी बेटी का विवाह 7 जुलाई को पथरिया में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराने के लिए आवेदन करने पथरिया पहुंचे।
इधर, जनपद सीईओ का कहना है कि आॅनलाइन बेटी की शादी होना बताया जा रहा है। हालांकि परिजन कह रहे हैं की शादी नहीं हुई है, तो हम उसकी जांच कर लेंगे।
19 साल की हो चुकी कल्लो लोधी के भाई जितेंद्र लोधी ने बताया कि मैं पथरिया के मगरधा गांव में रहता हूं। 7 जुलाई को पथरिया में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। मैंने भी अपनी बहन की शादी करना तय किया है। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्ड भी छप चुके हैं। हालांकि, जब यहां आवेदन करने पहुंचे तो पता चला कि मेरी बहन की शादी तो साल 2015 में हिंडोरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हो चुकी है। मुझे लगता है कि उस समय पंचायत के सहायक अजीत सिंह थे और संभव है कि उन्होंने ही मेरी बहन के दस्तावेज लेकर ये फजीर्वाड़ा किया होगा।
पथरिया जनपद सीईओ मनोज कुमार गुप्ता का कहना है उन्हें भी जानकारी मिली है। समग्र आईडी पोर्टल पर डालने पर पता चलता है की युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन यदि परिजन कह रहे हैं की शादी नहीं हुई है, तो मैं इस मामले की जांच कर लूंगा।